Vishal Mega Mart IPO GMP Today: अब तक फुल सब्सक्राइब नहीं हुआ विशाल मेगा मार्ट का IPO, फिर भी GMP चल रहा 22 रु

Vishal Mega Mart IPO Subscription Status: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में प्राइस बैंड 74-78 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 22 रु है। अगर इसके आईपीओ में 78 रु का प्राइस फाइनल हो है तो लिस्टिंग पर ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

Vishal Mega Mart IPO Subscription Status

विशाल मेगा मार्ट IPO का दूसरा दिन

मुख्य बातें
  • विशाल मेगा मार्ट IPO का दूसरा दिन
  • फुल सब्सक्राइब नहीं हुआ
  • फिर भी जीएमपी पॉजिटिव

Vishal Mega Mart IPO Subscription Status: बुधवार 11 दिसंबर से विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart Limited IPO) का आईपीओ खुल गया। मगर दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर तक भी इसका आईपीओ फुल सब्सक्राइब नहीं हो पाया है। गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक इसके आईपीओ को 0.93 गुना (93 फीसदी) सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में ऑफर किए गए 71,79,48,719 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 66,94,80,770 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं। ये आईपीओ शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें -

Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह

Vishal Mega Mart Limited IPO GMP

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में प्राइस बैंड 74-78 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 22 रु है। अगर इसके आईपीओ में 78 रु का प्राइस फाइनल हो है तो लिस्टिंग पर ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।

Vishal Mega Mart Limited IPO Update

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में लॉट साइज 190 शेयरों की है, यानी कम से कम 190 शेयर और फिर इसी लॉट में आवेदन किया जा सकता है। जबकि आईपीओ का साइज 8000 करोड़ रु का है।

क्या करती है विशाल मार्ट (Vishal Mega Mart Business)

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड (VMML) मिडिल और लोअर-मिडिल आइनकम वाले भारतीयों के लिए एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। यह कंज्यूमर्स की इच्छाओं और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने खुद के ब्रांड्स और थर्ड पार्टी ब्रांड्स के पोर्टफोलियो के जरिए कई तरह के प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज पेश करती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited