Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत

Vishal Mega Mart Limited IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में प्राइस बैंड 74-78 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रु चल रहा है। यानी अगर इसके आईपीओ में 78 रु का प्राइस भी फिक्स होता है तो लिस्टिंग पर ये 19 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स

मुख्य बातें
  • विशाल मेगा मार्ट के IPO को कमजोर रेस्पॉन्स
  • GMP 15 रु है
  • 18 दिसंबर को होगा लिस्ट

Vishal Mega Mart Limited IPO GMP: आज बुधवार 11 दिसंबर से विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart Limited IPO) का आईपीओ खुल गया है। इसके आईपीओ को हल्का रेस्पॉन्स मिल रहा है। करीब 2:30 बजे तक इसके आईपीओ को केवल 0.34 गुना (34 फीसदी) सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में रखे गए 71,79,48,719 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 24,07,18,220 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं। ये आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें -

Vishal Mega Mart Limited IPO GMP

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में प्राइस बैंड 74-78 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रु चल रहा है। यानी अगर इसके आईपीओ में 78 रु का प्राइस भी फिक्स होता है तो लिस्टिंग पर ये 19 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। हालांकि जीएमपी लिस्टिंग तक कम-ज्यादा हो सकता है।

End Of Feed