Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट लाएगी 8300 करोड़ का IPO! देश भर में चला रही 550 स्टोर

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ ला सकती है। स्विट्जरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल विशाल मेगा मार्ट में अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। ये दोनों विशाल मेगा मार्ट के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

विशाल मेगा मार्ट लाएगी 8300 करोड़ का IPO

मुख्य बातें
  • विशाल मेगा मार्ट लाएगी आईपीओ
  • 8300 करोड़ रु का हो सकता है पब्लिक इश्यू
  • देश भर में हैं 550 स्टोर

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट शेयर बाजार में अपनी एंट्री की योजना बना रही है। कंपनी का प्लान आईपीओ (IPO) लाने का है। विशाल मेगा मार्ट को बजट-फ्रेंडली सुपरमार्केट चेन कहा जाता है। ये 1 बिलियन डॉलर या करीब 8300 करोड़ रु का आईपीओ ला सकती है। यदि ये 8300 करोड़ रु का आईपीओ लाती है तो इस आधार पर विशाल मेगा मार्ट की वैल्यूएशन 41,500 करोड़ रुपये हो सकती है। आईपीओ से जुटाए गए फंड का एक हिस्सा इसके स्टोरों की संख्या बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -

कौन बेचेगा विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में हिस्सेदारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ ला सकती है। स्विट्जरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल विशाल मेगा मार्ट में अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। ये दोनों विशाल मेगा मार्ट के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

End Of Feed