Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट लाएगी 8300 करोड़ का IPO! देश भर में चला रही 550 स्टोर
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ ला सकती है। स्विट्जरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल विशाल मेगा मार्ट में अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। ये दोनों विशाल मेगा मार्ट के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
विशाल मेगा मार्ट लाएगी 8300 करोड़ का IPO
- विशाल मेगा मार्ट लाएगी आईपीओ
- 8300 करोड़ रु का हो सकता है पब्लिक इश्यू
- देश भर में हैं 550 स्टोर
ये भी पढ़ें -
कौन बेचेगा विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में हिस्सेदारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ ला सकती है। स्विट्जरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल विशाल मेगा मार्ट में अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। ये दोनों विशाल मेगा मार्ट के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
हालाँकि इन प्राइवेट इक्विटी फर्मों की कंपनी में कितनी हिस्सेदारी है और ये आईपीओ में कितनी हिस्सेदारी बेच सकती हैं, इसे लेकर डिटेल सामने नहीं आई है।
टाटा-अंबानी से होता है मुकाबला
विशाल मेगा मार्ट इस समय 560 स्टोर ऑपरेट करती है, जो मुख्य रूप से छोटे शहरों में मौजूद हैं। इनमें जो कपड़ों और किराने के सामान की एक रेंज मिलती है। इसका मुकाबला दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस, टाटा ग्रुप के ट्रेंट और किराना रिटेल सेलर एवेन्यू सुपरमार्ट्स से होता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited