Vishal Mega Mart: जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO, गुपचुप तरीके से करेगी SEBI के पास आवेदन
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट जल्द आईपीओ ला सकती है। कंपनी इसके लिए सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन करने की योजना बना रही है।
जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO
- जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO
- सेबी के पास करेगी आवेदन
- चुपचाप आवेदन करने की योजना
Vishal Mega Mart IPO: प्रमुख फैशन हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट जल्द ही आईपीओ ला सकती है। कंपनी इसके लिए गुपचुप तरीके से जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकती है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के प्रमोटर्स में केदार कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप शामिल हैं। अगर विशाल मेगा मार्ट गुपचुप तरीके से आईपीओ के लिए आवेदन करती है, तो ये टाटा प्ले, ओयो और स्विगी के बाद इस सिस्टम को चुनने वाली चौथी फर्म होगी।
ये भी पढ़ें -
कब कर सकती है आवेदन
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सेबी के पास अगले 7-10 दिनों के भीतर आवेदन कर सकती है। इसका आईपीओ 6270 करोड़ रु से 8350 करोड़ रु तक का हो सकता है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
नवंबर में सेबी ने शुरू की थी नई सर्विस
नवंबर 2022 में मेन बोर्ड के आईपीओ के लिए एक विकल्प के रूप में सेबी ने नई सुविधा शुरू की थी, जिसके तहत फर्म अपनी संवेदनशील सेंसिटिव डिटेल जैसे फाइनेंशियल मीट्रिक और जोखिमों को गुप्त रख सकती हैं। वहीं DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक दस्तावेज बन जाता है।
कौन मैनेज कर रहा आईपीओ
मई 2018 में केदार कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप ने टीपीजी से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था। इस चेन के लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) और शॉपर्स स्टॉप शामिल हैं। कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफरीज, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली वे निवेश बैंक हैं जो विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर काम कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited