Vishal Mega Mart: जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO, गुपचुप तरीके से करेगी SEBI के पास आवेदन

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट जल्द आईपीओ ला सकती है। कंपनी इसके लिए सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन करने की योजना बना रही है।

जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO

मुख्य बातें
  • जल्द आ सकता है विशाल मेगा मार्ट का IPO
  • सेबी के पास करेगी आवेदन
  • चुपचाप आवेदन करने की योजना

Vishal Mega Mart IPO: प्रमुख फैशन हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट जल्द ही आईपीओ ला सकती है। कंपनी इसके लिए गुपचुप तरीके से जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकती है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के प्रमोटर्स में केदार कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप शामिल हैं। अगर विशाल मेगा मार्ट गुपचुप तरीके से आईपीओ के लिए आवेदन करती है, तो ये टाटा प्ले, ओयो और स्विगी के बाद इस सिस्टम को चुनने वाली चौथी फर्म होगी।

ये भी पढ़ें -

कब कर सकती है आवेदन

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सेबी के पास अगले 7-10 दिनों के भीतर आवेदन कर सकती है। इसका आईपीओ 6270 करोड़ रु से 8350 करोड़ रु तक का हो सकता है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed