Vishal Mega Mart Share price: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, 33% प्रीमियम पर शुरुआत, आगे बेचे या करें होल्ड

Vishal Mega Mart Share price: विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ के शेयर ₹22 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे, जो इसके मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद को दिखाता है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की जबरदस्त मांग देखने को मिली थी। इसे 27.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

vishal mega mart ipo, vishal mega mart ipo gmp

विशाल मेगा मार्ट शेयर प्राइस।

Vishal Mega Mart Share price: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने एनएसई पर शानदार शुरुआत के साथ उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया, आईपीओ आवंटन मूल्य 78 रुपये से 33.33 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। शेयर 104 रुपये पर खुला, जिससे आईपीओ निवेशकों को शानदार लाभ हुआ। लिस्टिंग के साथ ही गुरुग्राम स्थित रिटेल दिग्गज विशाल मेगा मार्ट का बाजार पूंजीकरण 4,6891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इश्यू डिटेल्स और प्राइस बैंड

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का कुल आकार ₹8,000 करोड़ रुपये था, जिसमें 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल था। इसका प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति शेयर था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 190 शेयरों का था, जो ₹14,820 का निवेश करता है। इस आईपीओ की बुकिंग 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच हुई थी, और 16 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया।

Vishal Mega Mart Share Buy, Sell Or Hold Strategy: सब्सक्राइब - लॉन्ग टर्म रेटिंग

मंनीकंट्रोल के मुताबिक आनंद राठी शेयर्स में फंडामेंटल रिसर्च - निवेश सेवाओं के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ऊपरी बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 24 के 155 गुना पर है। हमारा मानना है कि इस इश्यू की कीमत काफी अच्छी है और हम आईपीओ को "सब्सक्राइब - लॉन्ग टर्म" रेटिंग देने की सलाह देते हैं।

ग्रे-मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग प्राइस

ग्रे-मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का GMP ₹22 था। इसका मतलब था कि लिस्टिंग के दिन शेयरों की कीमत ₹100 तक पहुंच सकती है, जो कि ₹78 के आईपीओ प्राइस से 28.21% अधिक होगी। यह प्रीमियम आईपीओ के प्रति निवेशकों के उत्साह को साफ दर्शा रहा था।

विशाल मेगा मार्ट के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited