Vishnusurya Projects का IPO लिस्टिंग पर दे सकता है 47 फीसदी रिटर्न, चेक करें कितना है GMP

Vishnusurya Projects IPO & GMP: विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुला था और इसमें 5 अक्टूबर तक निवेश का मौका है। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 68 रु का रेट रखा गया है।

विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स आईपीओ और जीएमपी

मुख्य बातें
  • विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स 47% के जीएमपी पर
  • 5 अक्टूबर तक निवेश का मौका
  • 29 सितंबर को खुला था आईपीओ

Vishnusurya Projects IPO & GMP: इस समय शेयर बाजार (Stock Market) में एक के बाद एक कई आईपीओ (IPO) खुल रहे हैं। कई आईपीओ खुले भी हुए हैं, जिनमें निवेश का मौका है। इनमें विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स ( Vishnusurya Projects) का आईपीओ शामिल है। किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश से पहले उसका जीएमपी (GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) चेक करना चाहिए। आगे जानिए क्या होता है जीएमपी और विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स का जीएमपी कितना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या होता है जीएमपी

ग्रे मार्केट प्रीमियम वह रेट होता है जिस पर इन्वेस्टर किसी भी एक्सचेंज पर ट्रेड न की जाने वाली सिक्योरिटीज खरीदने या बेचने के लिए तैयार होते हैं। जीएमपी यानी किसी शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में कितने प्रीमियम पर है। इससे यह संकेत मिलता है कि किसी शेयर की लिस्टिंग पर कितना फायदा हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि आईपीओ के दौरान और उसके बाद लिस्टिंग तक जीएमपी घट भी सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed