काम आए हिन्दी के ये पंच, विज्ञापन आज भी दिलों में बसे, कंपनियां बनीं सुपर-डुपर हिट
Best Advertisement Line In Hindi: विको ग्रुप के प्रोडक्ट विको टर्मरिक का विज्ञापन ऐसा है, जो 80 और 90 के दशक वालों को भी अच्छे से याद होगा। इसका जिंगल होता था 'विको टर्मरिक नहीं कॉस्मैटिक'।

पुराने विज्ञापन आज भी लोगों को याद हैं
- कई विज्ञापन लोगों के दिलों में बसे
- ब्रांड्स को बनाया कामयाब
- कंपनियों को हुआ फायदा
Best Advertisement Line In Hindi: भारत में हर साल 14 सितंबर को विश्व हिंदी दिवस (Vishva Hindi Diwas) मनाया जाता है। देश में हिंदी को अलग-अलग क्षेत्रों ने खास पहचान दिलाई है। इनमें विज्ञापन भी शामिल है।
आम तौर पर एक कंपनी के कई ब्रांड होते हैं। कंपनी अपने ब्रांड को मार्केट में सफल बनाने के लिए उसका विज्ञापन करती है। इन विज्ञापनों, जिन पर कंपनियां करोड़ों रु खर्च करती हैं, में तरह-तरह की रोचक शॉर्ट लाइन इस्तेमाल की जाती हैं। अकसर ये लाइन, जिन्हें जिंगल कहा जाता है, लोगों के दिमाग पर अमिट छाप छोड़ देती हैं। इससे इन लाइनों को पढ़ने या सुनने वाले लोग उस प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित होते हैं। हम आपको यहां ऐसे ही खास विज्ञापनों के हिंदी जिंगल के बारे में बताएंगे। इनमें से अधिकतर विज्ञापन ऐसे हो सकते हैं, जो आपको बखूबी याद भी हों।
ये भी पढ़ें - गणेश चतुर्थी पर बैंक खुलेंगे या नहीं, कब-कब रहेगी छुट्टी, चेक करें
विको टर्मरिक
विको ग्रुप (Vicco Group) के प्रोडक्ट विको टर्मरिक का विज्ञापन ऐसा है, जो 80 और 90 के दशक वालों को भी अच्छे से याद होगा। इसका जिंगल होता था 'विको टर्मरिक नहीं कॉस्मैटिक'। विज्ञापनों के जिंगल में प्रोडक्ट की खूबी भी बताई जाती है। विको टर्मरिक के मामले में बिल्कुल ऐसा ही है।
रिलायंस (Reliance) और एलआईसी (LIC)
रिलायंस कम्युनिकेशंस का ''कर लो दुनिया, मुट्ठी में'' तो आपको याद ही होगा, जिसमें एक मोबाइल के जरिए सारी दुनिया को अपनी मुट्ठी में करने का मैसेज दिया जाता है। वहीं एलआईसी 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी'' पंच लाइन से बीमा कवर के फायदे बताती रही है।
ये हैं कुछ मजेदार पंच लाइन
- पेप्सी : यह दिल मांगे मोर
- कोका कोला : ठंडा मतलब कोका कोला
- हीरो होंडा : देश की धड़कन
- टाटा स्काई : इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला
- टाटा सॉल्ट : देश का नमक
- मेंटोस : दिमाग की बत्ती जला दे
- रेड एफ : बजाते रहो
- बजाज : हमारा बजाज
- क्लोर मिंट : दोबारा मत पूछना
- उजाला : आया नया उजाला, चार बूंदों वाला
- विक्स : विक्स की गोली लो खिच-खिच दूर करो
- एशियन पेंट्स : हर घर कुछ कहता है
- कैडबरी : कुछ मीठा हो जाए
- माउंटेन ड्यू : डर के आगे जीत है
- निरमा : सबकी पसंद निरमा
- मेलोडी : मेलोडी इतनी चॉकलेटी क्यों है, मेलोडी खाओ, खुद जान जाओ
- थम्स-अप : आज कुछ तूफानी करते हैं
- स्प्राइट : सीधी बात, नो बकवास
- किटकैट : किटकैट ब्रेक तो बनता है
विज्ञापनों ने ब्रांड और कंपनियों को दिलाई सफलता
इसी तरह के और भी बहुत से ब्रांडों के विज्ञापन और उनके जिंगल हैं, जिन्होंने लोगों के मन में खास जगह बनाई है। इनमें से बहुत से विज्ञापन 90 के दशक में बहुत फेमस रहे, जो 90's किड्स को अच्छे से याद होंगे। इन विज्ञापनों ने ब्रांड्स और कंपनियों को दोनों को सफलता दिलाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

दुनिया की नंबर 1 सहकारी संस्था IFFCO ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय बिल 2025 का किया स्वागत

Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके

Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन

FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर पॉजिटिव नजरिया बरकरार, SEBI के फैसले से FPI होंगे आकर्षित

NHPC Share Target: NHPC का शेयर देगा 42% रिटर्न ! CLSA ने कहा, 'पार्वती-II जलविद्युत परियोजना से मिलेगा फायदा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited