होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vistara Flights: विस्तारा ने 10 फीसदी घटाईं फ्लाइटों की संख्या, जानें यात्रियों के लिए क्या उठाया कदम

Vistara Reduces Flights Operation: विस्तारा के अनुसार ये कैंसेलेशन ज्यादातर घरेलू नेटवर्क पर और ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए समय से काफी पहले किए जाते हैं। कंपनी ने कहा है कि सभी प्रभावित यात्रियों को पहले ही अन्य फ्लाइटों में रिएडजस्ट कर दिया गया है।

Vistara Reduces Flights OperationVistara Reduces Flights OperationVistara Reduces Flights Operation

विस्तारा ने फ्लाइटों का संचालन घटाया

मुख्य बातें
  • विस्तारा ने घटाईं फ्लाइटों की संख्या
  • 10 फीसदी फ्लाइटों की संख्या घटाई
  • यात्रियों को दूसरी फ्लाइटों में किया एडजस्ट

Vistara Reduces Flights Operation: एयरलाइन विस्तारा पायलट संकट के बीच ऑपरेशन को स्थिर करने की कोशिश करते हुए अपनी कैपेसिटी में प्रतिदिन 10 प्रतिशत या लगभग 25-30 उड़ानें कम कर रही है। एयरलाइन को उम्मीद है कि अप्रैल में इसका ऑपरेशन स्थिर रहेगा। विस्तारा को 31 मार्च से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन चार्ट में प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करनी थीं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को बयान में कहा कि हम सावधानीपूर्वक अपने ऑपरेशन को प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानों तक कम कर रहे हैं। यह हमारी डेली ऑपरेशनल कैपेसिटी का लगभग 10 प्रतिशत है। यह हमें फरवरी, 2024 के अंत में फ्लाइट ऑपरेशन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा और रोस्टर्स में बहुत आवश्यक फ्लेक्सिबिलिटी और बफर मिलेगा।

ये भी पढ़ें -

ग्राहकों की असुविधाओं के एयरलाइन ने क्या किया

End Of Feed