होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vodafone Idea FPO:वोडाफोन आइडिया ला रहा है 18000 करोड़ का FPO,जानें प्राइस बैंड से लेकर तारीख

Vodafone Idea FPO: एफपीओ का लॉट साइज 1298 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,278 रुपये निवेश करना होगा। यह अब तक का सबसे बड़ा FPO है। इसके पहले सबसे बड़ा FPO यस बैंक का आया था, जो 15000 करोड़ रुपए का था।

VODAFONE IDEA FPOVODAFONE IDEA FPOVODAFONE IDEA FPO

वोडाफोन आइडिया एफपीओ डिटेल

Vodafone Idea FPO:टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया 18000 करोड़ रुपये का एफपीओ (Follow-on Public Offer) लाने जा रही है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ की मंजूरी दे दी है। कंपनी के अनुसार एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा। इसकी न्यूनतम कीमत 10 रुपये और अधिकतम सीमा 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की गई है। भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक का सबसे बड़ा FPO है। शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे कंपनी के शेयर में 4.63 फीसदी की गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 12.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

12 अप्रैल को हुआ फैसला

वोडाफोन आइडिया बीएसई को दी जानकारी में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 11 अप्रैल 2024 को हुई अपनी बैठक में 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को मंजूरी दे दी। कंपनी के अनुसार पूंजी जुटाने वाली समिति ने आज यानी 12 अप्रैल 2024 को हुई अपनी बैठक में एफपीओ जारी करने के लिए मूल्य दायरे को मंजूरी दे दी। एफपीओ के जरिए वह कंपनी शेयर बाजार से पैसा जुटाती है, जो पहले से लिस्टेड है। कंपनी अपने इन नए शेयरों के जरिए बाजार से पूंजी जुटाती है। FPO के लिए वोडाफोन ने जेफरीज, SBI कैप्स और एक्सिस कैपिटल को लीड मैनेजर के तौर पर रखा है।

कितना कर सकेंगे निवेश

एफपीओ का लॉट साइज 1298 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,278 रुपये निवेश करना होगा। कंपनी निवेशकों को लुभाने के लिए 15 अप्रैल से रोड शो भी शुरू करेगी। इसके पहले 27 फरवरी को वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाने की मंजूरी मिली थी।

End Of Feed