होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया FPO सात गुना हुआ सब्सक्राइब, 25 अप्रैल को हो सकती है लिस्टिंग

Vodafone Idea FPO: इस एफपीओ से जुटाई गई राशि से वोडाफोन आइडिया को दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। यह धनराशि कंपनी को 5जी सेवाओं की पेशकश करने और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी। इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए पूंजी जुटाने में भी मदद मिलेगी।

vodafone idea fpovodafone idea fpovodafone idea fpo

वोडाफोन आइडिया एफपीओ

Vodafone Idea FPO:कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने देश के अब तक की सबसे फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के तहत 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चला कि एफपीओ के अंतिम दिन सोमवार को इसे लगभग सात गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके पीछे संस्थागत निवेशकों से मिले सपोर्ट की अहम भूमिका रही है।पेशकश के अंत में कुल 8,011.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं जो एफपीओ के साइज का 6.99 गुना है। संख्या के लिहाज से यह अब तक का सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन है।

कंपनी पैसे का क्या करेगी

वोडाफोन आइडिया को एफपीओ के तहत कुल 88,124 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, लेकिन एफपीओ पेशकश के अनुरूप कंपनी 12,600 करोड़ रुपये ही अपने पास रखेगी। इस एफपीओ से जुटाई गई राशि से वोडाफोन आइडिया को दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। यह धनराशि कंपनी को 5जी सेवाओं की पेशकश करने और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी। इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए पूंजी जुटाने में भी मदद मिलेगी।

कंपनी ने एफपीओ खुलने के पहले 490 करोड़ शेयर बेचकर एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसने लक्षित 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।पात्र संस्थागत खरीदारों की कैटेगरी से 19.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला । जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी से 4.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि रिटेल निवेशकों ने पेश किए गए शेयरों की संख्या से थोड़ी ही अधिक बोली लगाई।

End Of Feed