Vodafone Idea FPO: वोडाफोन का FPO खुला, जानें GMP-अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट, निवेश पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया के नॉन लिस्टेड-शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार GMP 15.45 प्रतिशत पर है। और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 1.70 रुपये है।
वोडाफोन आइडिया एफपीओ
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का FPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 22 अप्रैल तक निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। FPO का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया है। इसके लिए 1,298 इक्विटी शेयरों की न्यूनतम बोली सीमा है और उससे आगे 1,298 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में बोलियां लगाई जा सकती हैं। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया एफपीओ के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एफपीओ खुलने के बाद कंपनी के शेयर में 2 .32 फीसदी की तेजी है और वह 10.30 के करीब 13.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया का GMP कितना चल रहा है और उसकी अलॉटमेंट-लिस्टिंग डेट क्या है..
Vodafone Idea FPO GMP Today
वोडाफोन आइडिया के नॉन लिस्टेड-शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार GMP 15.45 प्रतिशत पर है। और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 1.70 रुपये है।
Vodafone Idea FPO Allotment Date, Listing Date
वोडाफोन आइडिया एफपीओ के लिए अलॉटमेंट डेट मंगलवार, 23 अप्रैल हो सकती है। बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 25 अप्रैल को हो सकती है। कंपनी के Promoters में कुमार मंगलम बिड़ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बिड़ला टीएमटी होल्डिंग्स, वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी, अल-अमीन इन्वेस्टमेंट्स, एशियन टेलीकम्युनिकेशन इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस), सीसीआईआई (मॉरीशस) इंक, यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज, वोडाफोन टेलीकॉम ( भारत), मोबिलवेस्ट, प्राइम मेटल्स, ट्रांस क्रिस्टल, ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स शामिल हैं। इश्यू से पहले उनकी शेयरहोल्डिंग 48.75 फीसदी थी, जो इश्यू के बाद घटकर 36.87 फीसदी रह जाएगी।
अप्लाई करें या नहीं
शेयर बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन ने ईटी नाउ से बताया कि वोडाफोन आइडिया यहीं रहेगा। कंपनी ने बैंकों को कभी भी किसी लोन का डिफॉल्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर आपने इससे पैसा कमाया है, तो भी हमें लगता है कि यह एक बहुत अच्छी लॉन्गटर्म स्टोरी है।
Disclaimer: ये लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की सलाह है कि पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Hamps Bio का स्टॉक बाजार में शानदार डेब्यू, आईपीओ प्राइस से 90 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
Senores Pharmaceuticals IPO: इस IPO में पैसा लगाने का मन, तो जान लें कितना चल रहा GMP, निवेश करें या नहीं?
Gold-Silver Price Today 20 December 2024: सोना-चांदी में आज कितनी आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
IKS IPO: इस IPO की लिस्टिंग होते ही झुनझुनवाला की हुई छप्परफाड़ कमाई, 530 गुना बढ़ गए पैसे
Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया ने बनाया नया रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले पहली बार 85 के पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited