Vodafone Idea FPO: वोडाफोन का FPO खुला, जानें GMP-अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट, निवेश पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया के नॉन लिस्टेड-शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार GMP 15.45 प्रतिशत पर है। और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 1.70 रुपये है।

वोडाफोन आइडिया एफपीओ

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का FPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 22 अप्रैल तक निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। FPO का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया है। इसके लिए 1,298 इक्विटी शेयरों की न्यूनतम बोली सीमा है और उससे आगे 1,298 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में बोलियां लगाई जा सकती हैं। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया एफपीओ के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एफपीओ खुलने के बाद कंपनी के शेयर में 2 .32 फीसदी की तेजी है और वह 10.30 के करीब 13.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया का GMP कितना चल रहा है और उसकी अलॉटमेंट-लिस्टिंग डेट क्या है..

Vodafone Idea FPO GMP Today

वोडाफोन आइडिया के नॉन लिस्टेड-शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार GMP 15.45 प्रतिशत पर है। और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 1.70 रुपये है।

End Of Feed