Vodafone Idea share price: वोडाफोन-आइडिया शेयर में 6 फीसदी का उछाल, जानें किस वजह से आई तेजी

Vodafone Idea share price Rise Buy or Not: ब्रोकरेज UBS द्वारा अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड करके 'खरीदें' करने के बाद शुक्रवार के सत्र में वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में 6 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। (Vodafone Idea share price jumps over 6%) Buy or Not

vodafone idea share price

Vodafone Idea share price: वैश्विक ब्रोकरेज UBS द्वारा अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड करके 'खरीदें' करने के बाद शुक्रवार के सत्र में वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में 6 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह UBS ने Vi शेयर का टारगेट प्राइस ₹ 13.10 से ₹ 18 कर दिया गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर ₹14.23 के इंट्राडे लो पर खुली और ₹ 14.95 के इंट्राडे हाई को छु गईं।

Vodafone Idea Share Price Target 2024: क्या है Vodafone Idea पर ब्रोकरेज UBS की रायविदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'BUY' कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 13.10 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म VIL में 70-80 प्रतिशत की तेजी की संभावना देख रहा है। फिलहाल, वोडाफोन आइडिया पर यूबीएस का 18 रुपये का टारगेट प्राइस AGR बकाया माफ़ी की 50 प्रतिशत संभावना पर आधारित है।

Vodafone Idea Share Price History: वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस हिस्ट्रीखबर लिखते समय Vodafone Idea के शेयर सुबह 9: 23 बजे के आस-पास 3.56% तेजी के साथ 14.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। Vodafone Idea के शेयर में 52 हफ्तों का हाई 18.40 रुपये का है वहीं 52 हफ्ते का लो 6.85 है। BSE के एनालिटिक्स के मुताबिक कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 11.07% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 8.99% की तेजी आई है और पिछले एक साल में Vodafone Idea के शेयर 109.35% चढ़े हैं।

End Of Feed