Vodafone Idea stock: एक फैसला और रॉकेट बना वोडाफोन-आइडिया का शेयर, आज के कारोबार में इतना उछला स्टॉक

Vodafone Idea stock: ईजीएम में टेलीकॉम ऑपरेटर के बोर्ड ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी मांगी थी, जिसे उसने 27 फरवरी को मंजूरी दे दी थी। वोडाफोन-आइडिया के शेयर 13.20 रुपये पर ओपन हुए और 14 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचे।

(Pic: Shutterstock/Canva pro)

Vodafone Idea stock: कर्ज में डूबी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज दोपहर के सेशन में तेजी दर्ज की गई। शेयरों में 4 फीसदी की तेजी तब आई जब, कंपनी के शेयरधारकों ने एक असाधारण जनरल मीटिंग (EGM) में 20,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 13.44 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 4 फीसदी बढ़कर 13.98 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 66,788 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के कुल 500.48 लाख शेयरों ने बीएसई पर 68.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

फंड जुटाने की मंजूरी

ईजीएम में टेलीकॉम ऑपरेटर के बोर्ड ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी मांगी थी, जिसे उसने 27 फरवरी को मंजूरी दे दी थी। 20,000 करोड़ रुपये के फंड का उपयोग 4जी नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ 5जी सेवाओं को शुरू करने में किए जाने की उम्मीद है। यह फंड जुटाना कंपनी के 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रोग्राम का हिस्सा है।

मूविंग एवरेज

टेक्निकल टर्म में वोडाफोन-आइडिया का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 46.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। वोडाफोन आइडिया स्टॉक का एक साल का बीटा 1.1 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता का संकेत देता है। वोडाफोन आइडिया के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक और 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं।

End Of Feed