Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह

Vodafone Idea shares jump 10% amid news of AGR dues waiver: केंद्र सरकार टेलीकॉम कंपनियों के AGR बकाया के ब्याज का 50% और पेनल्टी व ब्याज पर 100% माफी पर विचार कर रही है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों पर यह बकाया लगाया गया था।

Vodafone Share Price

Vodafone Share Price

Vodafone Idea shares jump: वोडाफोन आइडिया के शेयर सोमवार, 20 जनवरी को 10% बढ़े और यह ₹10.03 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह उछाल उन रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया है कि सरकार टेलीकॉम कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को माफ करने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर प्राइस में बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात

सरकार कर सकती है AGR बकाया माफी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार टेलीकॉम कंपनियों के AGR बकाया के ब्याज का 50% और पेनल्टी व ब्याज पर 100% माफी पर विचार कर रही है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों पर यह बकाया लगाया गया था।

वोडाफोन आइडिया के वित्तीय आंकड़े

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5% बढ़कर ₹91,426 करोड़ हो गया। AGR, जिस पर सरकार लेवी लगाती है, 13.11% बढ़कर ₹75,310 करोड़ हो गया।

वोडाफोन आइडिया का AGR 4.39% बढ़कर ₹7,836.98 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹7,507.65 करोड़ था।

वोडाफोन आइडिया शेयर का ट्रेंड

वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले पांच सत्रों से लगातार बढ़ रहे हैं। 14 जनवरी से अब तक यह स्टॉक करीब 30% की छलांग लगा चुका है। सोमवार को ₹10.03 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ, शेयर में तेजी का सिलसिला जारी रहा। वोडाफोन आइडिया के शेयर ने 28 जून को ₹19.15 का 52-वीक हाई और 22 नवंबर को ₹6.60 का 52-वीक लो छुआ था।

निवेशकों की भागीदारी बढ़ी

ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसके पास पहले वोडाफोन आइडिया के 27.9 करोड़ इक्विटी शेयर (कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.40%) थे, ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 108 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर हासिल किए। इसी तरह, उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड ने अपने 9.1 करोड़ शेयरों (0.13% शेयर पूंजी) के साथ 60.8 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर हासिल किए।

Vodafone Idea share Price Target

सिटी ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया पर अपनी 'खरीदें/उच्च जोखिम' रेटिंग को बनाए रखते हुए 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited