Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह

Vodafone Idea shares jump 10% amid news of AGR dues waiver: केंद्र सरकार टेलीकॉम कंपनियों के AGR बकाया के ब्याज का 50% और पेनल्टी व ब्याज पर 100% माफी पर विचार कर रही है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों पर यह बकाया लगाया गया था।

Vodafone Share Price

Vodafone Idea shares jump: वोडाफोन आइडिया के शेयर सोमवार, 20 जनवरी को 10% बढ़े और यह ₹10.03 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह उछाल उन रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया है कि सरकार टेलीकॉम कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को माफ करने पर विचार कर रही है।

सरकार कर सकती है AGR बकाया माफी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार टेलीकॉम कंपनियों के AGR बकाया के ब्याज का 50% और पेनल्टी व ब्याज पर 100% माफी पर विचार कर रही है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों पर यह बकाया लगाया गया था।

वोडाफोन आइडिया के वित्तीय आंकड़े

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5% बढ़कर ₹91,426 करोड़ हो गया। AGR, जिस पर सरकार लेवी लगाती है, 13.11% बढ़कर ₹75,310 करोड़ हो गया।

End Of Feed