Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया ला रही भारत का सबसे बड़ा FPO, जानें कब से मिलेगा निवेश का मौका

Vodafone Idea FPO: वीआई का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10-11 रु तय किया है। एफपीओ में कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रु तक के 1,636.36 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

Vodafone Idea FPO

वोडाफोन आइडिया ला रही FPO

मुख्य बातें
  • वीआई ला रही FPO
  • होगा देश का सबसे बड़ा FPO
  • 10-11 रु है प्राइस बैंड

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया (वीआई) का फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (एफपीओ) गुरुवार को खुलने जा रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर वीआई 18,000 करोड़ रु जुटाने के लिए अपना एफपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है और एंकर निवेशकों के लिए इसका एफपीओ मंगलवार 16 अप्रैल को खुला। जुलाई 2020 में यस बैंक के 15,000 करोड़ रु के एफपीओ के बाद वोडाफोन आइडिया का एफपीओ भारत का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। 2023 में 20,000 करोड़ का अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें -

Tax Saving Option: 1.5 लाख रु से ऊपर कैसे बचाएं टैक्स, ऐसे मिलेगा अतिरिक्त 75000 रु का फायदा, जान लीजिए नियम

जानिए एफपीओ की डिटेल

वीआई का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10-11 रु तय किया है। एफपीओ में कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रु तक के 1,636.36 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

एफपीओ में लॉट साइज 1,298 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1,298 इक्विटी शेयर और उसके बाद इतने ही शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,278 रु है।

क्या होता है एफपीओ

जब कोई कंपनी जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट है और पब्लिक को शेयरों की बिक्री के लिए और शेयर पेश करती है तो वो उसके लिए एफपीओ लाती है। ये बिलकुल आईपीओ की तरह होता है। कंपनी अलग-अलग मकसद के लिए एफपीओ लेकर आती है।

वीआई क्या करेगी एफपीओ से आए फंड का

वोडाफोन आइडिया ने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एफपीओ लेकर आई है। इससे ये करीब 12,750 करोड़ जुटाएगी। कंपनी इस फंड से 4जी साइटों और नई 4जी साइटों की क्षमता का विस्तार करेगी और नई 5जी साइटों की स्थापना करेगी।

कितने पर है शेयर

मंगलवार को वीआई का शेयर बीएसई पर 0.24 रु या 1.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 12.92 रु पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 13.16 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 12.90 रु पर खुला था। यानी इस समय ये शेयर 12.92 रु पर है, जबकि कंपनी एफपीओ में शेयर 10-11 रु के भाव पर देगी। वीआई की मार्केट कैपिटल 62,894.33 करोड़ रु है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी एफपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited