Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया ला रही भारत का सबसे बड़ा FPO, जानें कब से मिलेगा निवेश का मौका

Vodafone Idea FPO: वीआई का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10-11 रु तय किया है। एफपीओ में कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रु तक के 1,636.36 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

वोडाफोन आइडिया ला रही FPO

मुख्य बातें
  • वीआई ला रही FPO
  • होगा देश का सबसे बड़ा FPO
  • 10-11 रु है प्राइस बैंड

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया (वीआई) का फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (एफपीओ) गुरुवार को खुलने जा रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर वीआई 18,000 करोड़ रु जुटाने के लिए अपना एफपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है और एंकर निवेशकों के लिए इसका एफपीओ मंगलवार 16 अप्रैल को खुला। जुलाई 2020 में यस बैंक के 15,000 करोड़ रु के एफपीओ के बाद वोडाफोन आइडिया का एफपीओ भारत का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। 2023 में 20,000 करोड़ का अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें -

जानिए एफपीओ की डिटेल

वीआई का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10-11 रु तय किया है। एफपीओ में कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रु तक के 1,636.36 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

End Of Feed