Vodafone-Indus Tower: इंडस टावर्स में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचेगी यूके की Vodafone, Vi में लगाएगी पैसा, जानें शेयरों का हाल

Vodafone-Indus Tower: कर्ज में डूबी वीआई ने सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही तक इंडस को अपने बकाया में से 2,328.2 करोड़ रु का भुगतान कर दिया था। लेकिन वीआई पर इंडस का कुल बकाया अभी भी काफी अधइक है, जो लगभग 7,075 करोड़ रु है।

इंडस टावर्स में हिस्सा बेचेगी Vodafone

मुख्य बातें
  • इंडस टावर्स में हिस्सा बेचेगी Vodafone
  • Vi में करेगी निवेश
  • Vi के शेयर में गिरावट

Vodafone-Indus Tower: यूके की वोडाफोन ग्रुप पीएलसी इंडस टावर्स में अपनी बची हुई 3% हिस्सेदारी 300 मिलियन डॉलर (करीब 2542 करोड़ रु) से अधिक की ब्लॉक डील में बेच रही है और भारतीय टावर कंपनी से पूरी तरह से बाहर निकल रही है, जो अब भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी है। वोडाफोन ने कहा कि इंडस में हिस्सेदारी बेचकर आने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी के मौजूदा उधारदाताओं को 101 मिलियन डॉलर (करीब 856 करोड़ रु) का बकाया उधार चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके बाद, वोडाफोन बाकी पैसे (लगभग 200 मिलियन डॉलर) का उपयोग वोडाफोन आइडिया (Vi) में नए इक्विटी निवेश के लिए करेगी, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ इसका इंडियन टेलीकॉम जॉइंट वेंचर है। इससे वीआई इंडस का बकाया चुका सकेगी।

ये भी पढ़ें -

वीआई पर इंडस का कुल बकाया

कर्ज में डूबी वीआई ने सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही तक इंडस को अपने बकाया में से 2,328.2 करोड़ रु का भुगतान कर दिया था। लेकिन वीआई पर इंडस का कुल बकाया अभी भी काफी अधइक है, जो लगभग 7,075 करोड़ रु है।

End Of Feed