Vodafone News: Vodafone का आया मेगा प्लान, Indus Towers में बेचगी पूरी हिस्सेदारी; जानें क्या है डील

Vodafone News: इंडस टावर्स में वोडाफोन की हिस्सेदारी 230 करोड़ डॉलर की है। जो कि वोडाफोन की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी होता है। मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक अब वोडाफोन ग्रुप अभी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है लेकिन अगर मांग कमजोर दिखती है तो इस योजना में कुछ बदलाव हो सकता है और पूरी हिस्सेदारी बेचने की बजाय इसे कम किया जा सकता है।

Indus Towers में Vodafone Group की हिस्सेदारी।

Vodafone News: वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) अपनी पूरी हिस्सेदारी मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स (Indus Towers) में बेचने की तैयारी कर ली है। वोडाफोन ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी अगले हफ्ते ब्लॉक डील्स के जरिए बेचेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि इस खुलासे का इंडस टावर्स के शेयरों पर खास असर नहीं दिखा और दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 340 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी उछलकर 346.80 रुपये के भाव तक पहुंचा था।

कितनी है Indus Towers में Vodafone Group की हिस्सेदारी

इंडस टावर्स में वोडाफोन की हिस्सेदारी 230 करोड़ डॉलर की है। जो कि वोडाफोन की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी होता है। मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक अब वोडाफोन ग्रुप अभी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है लेकिन अगर मांग कमजोर दिखती है तो इस योजना में कुछ बदलाव हो सकता है और पूरी हिस्सेदारी बेचने की बजाय इसे कम किया जा सकता है।

Indus Towers Share Price History: इंडस टावर्स

इंडस टावर्स के शेयर पिछले साल 18 अगस्त 2023 को 157.40 रुपये के भाव पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 135 फीसदी उछलकर करीब दो हफ्ते पहले 3 जून 2024 को 369.85 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए करीब 8 साल का रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल इस हाई से यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल वर्ष 2024 में अब तक इसके शेयर करीब 68 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।

End Of Feed