Voltas Q4 Results: 9 फीसदी लुढ़का Voltas का शेयर, प्रॉफिट में 23% की गिरावट का दिखा असर

Voltas Share Price: वोल्टास को मार्च तिमाही में 110.6 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 143.2 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि इसकी इनकम 2957 करोड़ रु के मुकाबले 42.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4202.9 करोड़ रु रही।

Voltas Share Price

वोल्टास के शेयर में आई गिरावट

मुख्य बातें
  • वोल्टास के शेयर में आई गिरावट
  • प्रॉफिट में गिरावट का असर
  • करीब 23 फीसदी घटा शेयर
Voltas Share Price: बुधवार को प्रमुख एयर कंडीशनर (AC) निर्माता कंपनी वोल्टास के शेयर में 9 फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि इसके बाद कंपनी का शेयर कुछ संभला है। करीब 12 बजे BSE पर वोल्टास का शेयर 74.25 रु या 5.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 1314.20 रु पर है। दरअसल वोल्टास ने मंगलवार (7 मई) को 31 मार्च, 2024 को खत्म हुई तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। साल-दर-साल आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 22.8% की गिरावट आई। प्रॉफिट घटने का असर कंपनी के शेयर पर पड़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें -

कितना हुआ वोल्टास को प्रॉफिट

वोल्टास को मार्च तिमाही में 110.6 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 143.2 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि इसकी इनकम 2957 करोड़ रु के मुकाबले 42.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4202.9 करोड़ रु रही।

कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में यूनिटेरी कूलिंग प्रोडक्ट बिजनेस सेगमेंट का रेवेन्यू 44% बढ़कर 2,955 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ये रेवेन्यू 2,049 करोड़ रु रहा था।

कितनी है वोल्टास की मार्केट कैपिटल

1388.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बीएसई पर बुधवार को वोल्टास का शेयर 1281.40 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 1261.65 रु तक गिरा। फिलहाल ये 1314.20 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 43,428.6 करोड़ रु है। वोल्टास टाटा ग्रुप की कंपनी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited