Voltas Q4 Results: 9 फीसदी लुढ़का Voltas का शेयर, प्रॉफिट में 23% की गिरावट का दिखा असर

Voltas Share Price: वोल्टास को मार्च तिमाही में 110.6 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 143.2 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि इसकी इनकम 2957 करोड़ रु के मुकाबले 42.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4202.9 करोड़ रु रही।

वोल्टास के शेयर में आई गिरावट

मुख्य बातें
  • वोल्टास के शेयर में आई गिरावट
  • प्रॉफिट में गिरावट का असर
  • करीब 23 फीसदी घटा शेयर

Voltas Share Price: बुधवार को प्रमुख एयर कंडीशनर (AC) निर्माता कंपनी वोल्टास के शेयर में 9 फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि इसके बाद कंपनी का शेयर कुछ संभला है। करीब 12 बजे BSE पर वोल्टास का शेयर 74.25 रु या 5.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 1314.20 रु पर है। दरअसल वोल्टास ने मंगलवार (7 मई) को 31 मार्च, 2024 को खत्म हुई तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। साल-दर-साल आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 22.8% की गिरावट आई। प्रॉफिट घटने का असर कंपनी के शेयर पर पड़ता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें -

कितना हुआ वोल्टास को प्रॉफिट

वोल्टास को मार्च तिमाही में 110.6 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 143.2 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि इसकी इनकम 2957 करोड़ रु के मुकाबले 42.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4202.9 करोड़ रु रही।

End Of Feed