Voltas Share Target: 2 मिलियन AC सेल्स से वोल्टास का शेयर 9% चढ़ा, ब्रोकरेज फर्म ने दी Sell रेटिंग

Voltas Share Price Target: ऐतिहासिक बिक्री के बीच, ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 05 अप्रैल की रिपोर्ट में वोल्टास के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक का उचित मूल्य (Fair Value) 930 रुपये बताया है। यानी मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 31 फीसदी टूट सकता है।

वोल्टास के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • वोल्टास का शेयर उछला
  • छुआ 52 हफ्तों का शिखर
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी Sell रेटिंग

Voltas Share Price Target: टाटा ग्रुप की वोल्टास ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2 मिलियन यूनिट AC की बिक्री करके एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इसकी बिक्री में 35% की ग्रोथ हुई है। कूलिंग प्रोडक्ट की स्थिर मांग के साथ-साथ मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और इनोवेटिव न्यू लॉन्चिंग से वोल्टास की सेल्स को सहारा मिला। इस खबर के बीच सोमवार को वोल्टास के शेयर में जोरदार तेजी है। सोमवार को वोल्टास का शेयर बीएसई पर 1232.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,303.85 रु पर खुला है। करीब 9.20 बजे इसका शेयर 115.35 रु या 9.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,347.55 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 1,355.40 रु तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। मगर आगे वोल्टास के शेयर में गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें -

करा सकता है नुकसान

ऐतिहासिक बिक्री के बीच, ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 05 अप्रैल की रिपोर्ट में वोल्टास के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक का उचित मूल्य (Fair Value) 930 रुपये बताया है। यानी मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 31 फीसदी टूट सकता है।

End Of Feed