Vraj Iron IPO: 75 रु पहुंचा व्रज आयरन एंड स्टील के IPO का GMP, पैसा लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय

Vraj Iron and Steel IPO: व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ 28 जून को बंद होकर 3 जुलाई को लिस्ट होगा। आईपीओ में लॉट साइज 171 शेयरों की है।

75 रु पहुंचा व्रज आयरन एंड स्टील का GMP

मुख्य बातें
  • खुला हुआ है व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ
  • 28 जून को होगा बंद
  • 3 जुलाई को होगी लिस्टिंग

Vraj Iron and Steel IPO: बुधवार 26 जून से व्रज आयरन एंड स्टील का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ के दूसरे दिन गुरुवार को 2 बजे तक इश्यू को 11 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 195-207 रु है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 75 रु है। मगर ये लिस्टिंग तक घट बढ़ सकता है। आगे जानिए इस आईपीओ पर एक्सपर्ट की राय क्या है।

ये भी पढ़ें -

जानिए आईपीओ की डिटेल

व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ 28 जून को बंद होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 3 जुलाई को होगी। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 171 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 72 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके आईपीओ का साइज 171 करोड़ रु है।

End Of Feed