Vraj Iron And Steel: व्रज आयरन एंड स्टील की शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 16% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
Vraj Iron And Steel IPO Listing: 2004 में शुरू हुई व्रज आयरन स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है। कंपनी रायपुर और बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है, जो कुल 52.93 एकड़ में फैले हैं।
व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ लिस्टिंग
- व्रज आयरन एंड स्टील की हुई लिस्टिंग
- 16% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
- 251.95 रु तक चढ़ा शेयर
Vraj Iron And Steel IPO Listing: बुधवार को व्रज आयरन एंड स्टील की लिस्टिंग हुई है। इसके शेयर ने स्टॉक एक्सचेंजों पर अच्छी शुरुआत की है। कंपनी का शेयर BSE पर 207 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 16 प्रतिशत प्रीमियम पर 240 रुपये पर लिस्ट हुआ है। करीब सवा 11 बजे ये बीएसई पर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 44.95 रु या 21.71 फीसदी की तेजी के साथ 251.95 रु पर है। अभी तक के कारोबार में 251.95 रु ही इसका सबसे टॉप लेवल है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 831 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें -
अनुमान से कम रेट पर हुई लिस्टिंग
हालांकि लिस्टिंग गेन ग्रे मार्केट के अनुमान से कम रहा, जिनमें शेयर के 24 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। 171 करोड़ रुपये के आईपीओ को तीन दिनों में 119.04 गुना सब्सक्राइब किया गया।
नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सबसे अधिक आवेदन किया और अपने आरक्षित शेयरों के मुकाबले 208.81 गुना अधिक आवेदन किया। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने आरक्षित हिस्से से 163.9 गुना आवेदन किया और रिटेल निवेशकों ने 54.93 गुना आवेदन किया।
क्या है कंपनी का बिजनेस
2004 में शुरू हुई व्रज आयरन स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है। कंपनी रायपुर और बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है, जो कुल 52.93 एकड़ में फैले हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold Visa Program: गोल्डन वीजा के लिए विदशों के रियल एस्टेट में निवेश कर रहे अमीर भारतीय, ये देश है पहली पसंद
Wedding Budget: आया शादी का मौसम, इन स्मार्ट फाइनेंशियल टिप्स से अपने सपनों की शादी को बनाएं खास
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gautam Adani: यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) अभियोग के अनुसार गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी पर रिश्वत के कोई आरोप नहीं
Enviro Infra IPO: आज फाइनल होगा एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के IPO का अलॉटमेंट, चेक कर लें आपको शेयर मिले या नहीं, GMP भी हाई-फाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited