Vraj Iron And Steel: व्रज आयरन एंड स्टील की शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 16% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Vraj Iron And Steel IPO Listing: 2004 में शुरू हुई व्रज आयरन स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है। कंपनी रायपुर और बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है, जो कुल 52.93 एकड़ में फैले हैं।

व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • व्रज आयरन एंड स्टील की हुई लिस्टिंग
  • 16% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
  • 251.95 रु तक चढ़ा शेयर

Vraj Iron And Steel IPO Listing: बुधवार को व्रज आयरन एंड स्टील की लिस्टिंग हुई है। इसके शेयर ने स्टॉक एक्सचेंजों पर अच्छी शुरुआत की है। कंपनी का शेयर BSE पर 207 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 16 प्रतिशत प्रीमियम पर 240 रुपये पर लिस्ट हुआ है। करीब सवा 11 बजे ये बीएसई पर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 44.95 रु या 21.71 फीसदी की तेजी के साथ 251.95 रु पर है। अभी तक के कारोबार में 251.95 रु ही इसका सबसे टॉप लेवल है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 831 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

अनुमान से कम रेट पर हुई लिस्टिंग

हालांकि लिस्टिंग गेन ग्रे मार्केट के अनुमान से कम रहा, जिनमें शेयर के 24 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। 171 करोड़ रुपये के आईपीओ को तीन दिनों में 119.04 गुना सब्सक्राइब किया गया।

End Of Feed