Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज ने 1427-1503 रु तय किया प्राइस बैंड, 21 अक्टूबर को खुलेगा इश्यू, 85% पहुंचा GMP

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 4,321.44 करोड़ रुपये होगा। नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करेगी।

वारी एनर्जीज ला रही IPO

मुख्य बातें
  • वारी एनर्जीज ला रही आईपीओ
  • 1427-1503 रु है प्राइस बैंड
  • 85% पहुंचा GMP

Waaree Energies IPO: सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने 4,321 करोड़ रुपये के अपने IPO के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, आईपीओ 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। यह आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के 721.44 करोड़ रुपये द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाने वाले 48 लाख शेयरों का मिश्रण होगा।

ये भी पढ़ें -

आईपीओ फंडिंग का क्या करेगी कंपनी

वारी एनर्जीज के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 4,321.44 करोड़ रुपये होगा। नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।

End Of Feed