Waaree Energies IPO Latest GMP: गजब का GMP; कल खुलेगा Waaree Energies IPO, अभी से दोगुनी कमाई के मिल रहे संकेत?

Waaree Energies IPO; Latest GMP : वारी एनर्जीज का आईपीओ (IPO) 21 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को खुलने वाला है। यह 23 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होगा। Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड 1,427 रुपये -1,503 रुपये प्रति शेयर है और आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयरों का होगा।

वारी एनर्जीज का आईपीओ।

Waaree Energies IPO; Latest GMP : सोलर पैनल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक वारी एनर्जीज का आईपीओ (IPO) 21 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को खुलने वाला है। यह 23 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होगा। ऐसे में सबकी निगाहें इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर है। जो कि शानदार रिटर्न दे रहा है। Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड 1,427 रुपये -1,503 रुपये प्रति शेयर है और आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयरों का होगा।

Waaree Energies IPO Latest GMP Today

ग्रे मार्केट गतिविधियों को ट्रैक करने वाली अलग-अलग वेबसाइटों के मुताबिक, वारी एनर्जीज आईपीओ ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 1521 रुपये के आसपास मजबूत प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इश्यू प्राइस के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये के मुकाबले 101.20 फीसदी प्रीमियम के साथ दोगुने भाव 3024 रुपये से अधिक के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

क्या होता है GMP

ऐसे में इस आईपीओ के शानदार लिस्टिंग की संभावना दिख रही है। हालांकि, यह बात बहुत जरूरी है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) केवल एक इंडिकेटर है। यह वास्तिक प्रीमयम नहीं होता है। ऐसा बिकुल भी जरूरी नहीं है कि आईपीओ की लिस्टिंग जैसे GMP संकेत दे रहा है वैसी ही होगी।

End Of Feed