Waaree Energies IPO: जानिए सब्सक्रिप्शन और अलॉटमेंट तारीख, क्या है GMP और प्राइस बैंड

Waaree Energies IPO: भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सबसे बड़ी निर्माता वारी एनर्जीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की काफी डिमांड है। यह सोमवार 21 अक्टूबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

आ रहा है Waaree Energies का IPO

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ग्रे मार्केट में काफी डिमांड में है क्योंकि यह इश्यू सोमवार 21 अक्टूबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह बुधवार 23 अक्टूबर को बंद होगा। एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और ITI कैपिटल इस इशू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इशू का रजिस्ट्रार है।

Waaree Energies IPO GMP टूडे प्राइस

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के मुताबिक वारी एनर्जीज आईपीओ 1275-1350 रुपये प्रति शेयर की सीमा में मजबूत प्रीमियम पर चल रहा है। IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP ) इशू मूल्य के ऊपरी बैंड पर 84-90 प्रतिशत की सीमा में लिस्टिंग बेनिफिट का संकेत देता है। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल एक इंडिकेटर है कि कंपनी के शेयरों की स्थिति गैर-लिस्टेड बाजार में कैसी है और इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है।

Waaree Energies IPO प्राइस बैंड

वारी एनर्जीज आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है और खुदरा निवेशकों द्वारा जरूरी न्यूनतम निवेश राशि 13,527 रुपये है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 15 लॉट (135 शेयर) है, जिसकी राशि 2,02,905 रुपये है और bNII के लिए यह 74 लॉट (666 शेयर) है, जिसकी राशि 10,00,998 रुपये है।

End Of Feed