Waaree Energies Q2 Results: IPO लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट में 17% उछाल, बढ़कर हुआ 375 करोड़ रुपये
Waaree Energies Q2 Results: देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
Waaree Energies की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी (तस्वीर-Canva)
Waaree Energies Q2 Results: देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज ने आज (18 नवंबर 2024) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। IPO लिस्टिंग के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही नतीजा है। वारी एनर्जीज के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों की तुलना करें तो नेट प्रॉफिट 320.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया, जो साल-दर-साल (YoY) 55.538 करोड़ रुपये का अंतर दर्शाता है। यह साल-दर-साल 17 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में वारी एनर्जीज ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को लिस्टेड होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही रिजल्ट है। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस से 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्टेड हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,164.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,123.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों में 600 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
EBITDA 538.509 करोड़ रुपये से बढ़कर 613.937 करोड़ रुपये हो गया, जो 14.01% की उछाल दर्शाता है। इसी तरह EBITDA मार्जिन 15.13% से बढ़कर 16.76% हो गया। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो 320.121 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.659 करोड़ रुपये या 17.35% हो गया। इसके अतिरिक्त, PAT मार्जिन 9.00% से बढ़कर 10.25% हो गया।
कंपनी ने H1FY2024-25 में 3.3GW का उत्पादन किया है, जबकि FY2023-24 में यह 4.8GW था। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक आश्चर्यजनक रूप से 20GW पर है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टरने रिन्युअल एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास और बीडिंग पाइपलाइन के लिए बुनियादी ढांचे (भूमि और कनेक्टिविटी समेत) की स्थापना और निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है।
Waaree Energies कंपनी के बारे में
वारी एनर्जीज लिमिटेड (WAAREE) की स्थापना 1990 में हुई थी,यह एक भारतीय रिन्युअल एनर्जी कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और यह सोलर पीवी मॉड्यूल के लिए करीबी 13.3GW की स्थापित क्षमता वाली उत्पादन सुविधाओं का रखरखाव करती है, जिसमें इंडोसोलर से 1.3GW शामिल है। Waaree जो भारत और 25 से अधिक अन्य देशों में काम करती है, पैनल निर्माण, EPC सर्विस, प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट और रूफटॉप सिस्टम जैसे विभिन्न प्रकार के सौर समाधान प्रदान करती है। यह कंपनी अत्याधुनिक कॉस्ट इफैक्टिव एनर्जी सॉल्युशन प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
New Jobs: इस क्षेत्र में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नौकरी का मौका, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Gold-Silver Rate Today 18 November 2024: 74000 के ऊपर आया सोना, चांदी भी पहुंची 89000 के पार, जानें अपने शहर का भाव
Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर, सेंसेक्स 241 तो निफ्टी 78 अंक फिसला
Best Place To Work: काम करने के लिए ये हैं बेस्ट कंपनियां, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Global Capability Centers: 100 अरब डॉलर की इंडस्ट्री बनने की राह पर GCC, कुल 25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited