Waaree Energies Q2 Results: IPO लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट में 17% उछाल, बढ़कर हुआ 375 करोड़ रुपये

Waaree Energies Q2 Results: देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

Waaree Energies की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी (तस्वीर-Canva)

Waaree Energies Q2 Results: देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज ने आज (18 नवंबर 2024) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। IPO लिस्टिंग के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही नतीजा है। वारी एनर्जीज के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों की तुलना करें तो नेट प्रॉफिट 320.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया, जो साल-दर-साल (YoY) 55.538 करोड़ रुपये का अंतर दर्शाता है। यह साल-दर-साल 17 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में वारी एनर्जीज ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को लिस्टेड होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही रिजल्ट है। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस से 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्टेड हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,164.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,123.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों में 600 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

EBITDA 538.509 करोड़ रुपये से बढ़कर 613.937 करोड़ रुपये हो गया, जो 14.01% की उछाल दर्शाता है। इसी तरह EBITDA मार्जिन 15.13% से बढ़कर 16.76% हो गया। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो 320.121 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.659 करोड़ रुपये या 17.35% हो गया। इसके अतिरिक्त, PAT मार्जिन 9.00% से बढ़कर 10.25% हो गया।

End Of Feed