Waaree Renewable Share: वारी रिन्यूएबल ने 1 लाख रु को बना दिया 7.4 करोड़ रु, अब कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट

Waaree Renewable Stock Split: वारी रिन्यूएबल का शेयर 20 मार्च 2020 को 2.06 रु पर था, जबकि ठीक 4 साल बाद 20 मार्च 2024 को कंपनी का शेयर 1515 रु पर है। यानी इसने 4 साल में निवेशकों को 73929.13 फीसदी रिटर्न दिया है।

Waaree Renewable Stock Split

वारी रिन्यूएबल ने 1 लाख रु को बनाया 7.4 करोड़ रु

मुख्य बातें
  • वारी रिन्यूएबल्स ने दिया जोरदार रिटर्न
  • 4 साल में दिया 73929% रिटर्न
  • 1 लाख को बना दिया 7 करोड़ से ज्यादा

Waaree Renewable Stock Split: शेयर बाजार में कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने काफी समय में शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से एक है वारी रिन्यूएबल। 20 मार्च 2020 को कंपनी का शेयर 2.06 रु पर था, जबकि ठीक 4 साल बाद 20 मार्च 2024 को करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 1515 रु पर है। यानी इसने 4 साल में निवेशकों को 73929.13 फीसदी रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 7.40 करोड़ रु बन गए होंगे। बीते एक साल में वारी रिन्यूएबल का शेयर 946 फीसदी रिटर्न दे चुका है। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

ये भी पढ़ें -

Anil Ambani: अनिल अंबानी के बदल रहे दिन, चुकाया 3 बैंकों का कर्ज, 5 दिन में 10.5% तक उछले शेयर

कितने हिस्सों में बंटेगा कंपनी का शेयर

कंपनी ने दो महीने पहले 20 जनवरी, 2024 को स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। फर्म ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन की घोषणा की थी। यानी इसका एक शेयर पांच शेयरों में बंट जाएगा।

ध्यान रहे कि स्टॉक स्प्लिट करने पर शेयर की मार्केट वैल्यू भी बंट जाती है। जैसे कि वारी रिन्यूएबल का शेयर 1515 रु का है, तो 5 हिस्सों में बंटने पर इसका रेट 303 रु रह जाएगा और आगे इसी रेट से शेयर में ट्रेडिंग शुरू होगी।

कंपनियां क्यों करती हैं स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट के नतीजे में शेयर ट्रेडिंग में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ती है। इससे शेयर बाजार में उस कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है, जो स्टॉक स्प्लिट करती है।

क्या है कंपनी का बिजनेस

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) वारी ग्रुप की एक सब्सडियरी कंपनी है और सोलर ईपीसी बिजनेस को लीड करती है। वारी ग्रुप ने 600 से अधिक मेगावाट की कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी के साथ 10000 से अधिक सोलर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक तैयार की हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited