वाघ-बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की मौत, कुत्तों के हमलों में हुए थे घायल, सिर में लगी थी चोट
Parag Desai Death : परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि गत 15 अक्टूबर की सुबह पराग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वह इस्कॉन आंबली रोड के समीप थे तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वह नीचे गिर पड़े। इस हादसे में उनके सिर पर गहरी चोट आई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे थालाटेज श्मशान में किया गया
वाघ बकरी चाय ग्रुप के मालिक थे पराग देसाई।
Parag Desai Death : गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर पराग देसाई (49) की रविवार रात अहमदाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई। पराग देसाई लोकप्रिय वाघ बकरी ब्रांड की चाय के लिए जाने जाते थे। हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी मौत कुत्तों के हमलों से हुई। कुत्तों के हमले से घायल पराग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। पराग के परिवार में उनकी पत्नी बेटी परीशा हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे थालाटेज श्मशान में किया गया
15 अक्टूबर की सुबह की घटना
परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि गत 15 अक्टूबर की सुबह पराग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वह इस्कॉन आंबली रोड के समीप थे तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वह नीचे गिर पड़े। इस हादसे में उनके सिर पर गहरी चोट आई।
सात दिनों से वेंटीलेटर पर थे पराग-सूत्र
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'पराग को इलाज के लिए पहले अहमदाबाद में प्रह्लादनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां 24 घंटे इलाज होने के बाद भी इनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें हेबातपुर रोड स्थित एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस अस्पताल में उनकी तुरंत एक सर्जरी हुई।' नाम उजागर न करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि पराग सात दिनों तक वेंटीलेटर पर थे। सेहत की कई तरह की जटिलताओं की वजह से उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया।
अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई की
पराग ने अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी। वह इस चाय ब्रांड को मशहूर बनाने में काफी मेहनत की। चाय कारोबार को नई ऊंचाई पर ले जाने के अलावा उन्हें चाय को टेस्ट करने एवं उसकी रेटिंग करने में महारत हासिल थी। पराग यात्रा करने एवं वन्यजीवों में काफी दिलचस्पी लेते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited