रूस में जो 35 साल में नहीं हुआ वह इस अरबपति ने कर डाला ,कभी सड़कों पर बेचता था हॉट डॉग

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin And Putin: येवगेनी की कहानी किसी फंतासी से कम नहीं है। रूस के सेंट पीट्सबर्ग में जन्मे येवगेनी प्रिगोझिन का बचपन अपराधों में बीता। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वह सड़कों पर चोरियां और लूट-पाट करता था। अस्सी के दशक में नाबालिग के रूप में 9 साल जेल में बिताए। उसके बाद उसने सड़कों पर हॉट डॉग बेचना शुरू किया। और वहां से वह ग्रॉसरी और रेस्टोरेंट बिजनेस में हाथ आजमाया।

वैगन प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन और राष्ट्रपति पुतिन आमने-सामने

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin And Putin: करीब डेढ़ साल से यूक्रेन के साथ अनिर्णायक बन चुके युद्ध में फंसे व्लादिमीर पुतिन के लिए बीते दो दिन काफी भारी थे। शायद ये दो दिन उनके पिछले 25 साल के राजनीतिक करियर के सबसे बुरे दिन रहे होंगे। क्योंकि उनके सबसे करीबियों में से एक शख्स ने न केवल उन्हें सत्ता से बेदखल करने की चुनौती दे डाली बल्कि उसके लिए सेना लेकर रूस की ओर कूच भी कर दिया। वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Wagner Chief Putin Yevgeny Prigozhin) ने पुतिन के खिलाफ खुली तौर पर बगावत कर दी। इसके पहले 1989 में तत्कालीन राष्ट्रपति मिखाइल गर्वाचोव को सत्ता से हटाने की कोशिशें हुईं थीं।

जैसे-तैसे भले ही पुतिन ने यह मामला फिलहाल संभाल लिया है लेकिन इस घटनाक्रम से रूस में ही पुतिन की साख को बड़ा झटका लगा है। और यह सब एक ऐसे शख्स ने किया है जिसके लिए प्राइवेट आर्मी एक बिजनेस हैं। और यह कारोबारी करीब एक अरब डॉलर यानी 8000 करोड़ रुपये की दौलत का इस समय मालिक है। यह शख्स बेहद लग्जरी लाइफ जीता है। वह 800 करोड़ रुपये के घर का मालिक है। इसके अलावा उसके परिवार के पास अपना लग्जरी याच है।

कभी हॉट डॉग बेचता था येवगेनी प्रिगोझिन

End Of Feed