Wallmart ने किया फ्लिपकार्ट में 11500 करोड़ रु का निवेश, खरीदी Tiger Global की हिस्सेदारी

Wallmart Raises Stake In Flipkart: वॉलमार्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में 11520 करोड़ रु का निवेश किया है। वॉलमार्ट ने इस निवेश से फ्लिपकार्ट में हेड फंड टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीद ली है।

वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बढ़ाई

मुख्य बातें
  • वॉलमार्ट ने किया फ्लिपकार्ट में निवेश
  • 11500 करोड़ रु का किया निवेश
  • खरीदी टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी
Wallmart Raises Stake In Flipkart: वॉलमार्ट (Walmart) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) में 11520 करोड़ रु का निवेश किया है। वॉलमार्ट ने इस निवेश से फ्लिपकार्ट में हेड फंड टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) की हिस्सेदारी खरीद ली है। वॉलमार्ट ने 2018 में लगभग 16 अरब डॉलर (आज के हिसाब से 1.31 लाख करोड़ रु) के निवेश से फ्लिपकार्ट की अधिकांश 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। वॉलमार्ट ने उसी साल यह भी कहा था कि वह चार साल में फ्लिपकार्ट को पब्लिक कर सकती है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी है फ्लिपकार्ट की वैल्यू

संबंधित खबरें
End Of Feed