Walmart, Apple Lay Off: अब एप्पल में भी छंटनी, वॉलमार्ट का 2000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान

Walmart, Apple Lay Off: मंदी की आशंका के बीच ई-कॉमर्स की लोकप्रिय वॉलमार्ट (Walmart) ने अपने 2000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। इसके अलावा आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है।

Walmart, Apple Lay Off: वालमार्ट अपने पांच ई-कॉमर्स सेंटर्स से 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी

Walmart, Apple Lay Off: मंदी की आशंका के बीच कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसे प्लेटफार्म बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoff) कर रहे हैं। ऐसे में ई-कॉमर्स की लोकप्रिय वॉलमार्ट (Walmart) ने अपने 2000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। इसके अलावा आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने भी कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

न जगहों पर वॉलमार्ट करेगा छंटनी

संबंधित खबरें

ब्लूमबर्ग ने रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा है कि वालमार्ट अपने पांच ई-कॉमर्स सेंटर्स से 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी। Walmart फोर्ट वर्थ, टेक्सास में 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, तो वहीं न्यू जर्सी में करीब 200, फ्लोरिडा में 400 और पेंसिल्वेनिया में 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। अमेरिका में निजी क्षेत्र की बड़े स्तर पर रोजगार के लिए जानी जाने वाली वालमार्ट कंपनी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है। हालांकि, जनवरी में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस की ऑपेरटिंग इनकम 72% कम होकर 300 मिलियन डॉलर रह गई थी। हालांकि, छंटनी का ये आंकड़ा अमेजन की तुलना में काफी कम है।

संबंधित खबरें
End Of Feed