Cheapest Car Loan : ये 6 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन, जानें इनकम लिमिट से लेकर दूसरी डिटेल
Cheapest Car Loan and EMI : कार की कीमत जितनी रकम हमारे सेविंग अकाउंट में नहीं होती है। ऐसे में कार लोन से कार खरीदने का सपना आसानी से पूरा हो सकता है। हम आपको यहां ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कार लोन पर ब्याज दर सबसे कम है।
Cheapest Car Loan and EMI : यदि आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कार को खरीदने का बजट नहीं है, तो कार लोन से आपकी मदद हो सकती है। कई बार कार की कीमत जितनी रकम हमारे सेविंग अकाउंट में नहीं होती है। ऐसे में कार लोन से कार खरीदने का सपना आसानी से पूरा हो सकता है। हम आपको यहां ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कार लोन पर ब्याज दर सबसे कम है। इन बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। बता दें कि कार लोन की ब्याज दरें जैसे लोन अमाउंट, अवधि और क्रेडिट स्कोर पर भी तय होती है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल कार लोन स्कीम के तहत 8.70% से लेकर 9.55% तक ब्याज दर 7 साल तक लोन देता है। आप यह लोन नई कार,MUVs, SUVs, इलेक्ट्रिक कार की खरीद का प्लान कर रहे हैं तो ले सकते हैं। इसके अलावा बैंक कार लोन स्कीम के तहत भी लोन देता है जिसकी ब्याज दर 8.70% से 11.15% तक जो 7 साल तक के लिए होती है।
2. SBI बैंक
SBI नई कार लोन स्कीम के तहत 8.80% से 9.70% की ब्याज दर से अधिकतम 7 साल तक का लोन देता है। इसके लोन को यदि आप लेना चाहते हैं तो आपकी सालाना कमाई 3 लाख रुपये होना चाहिए। वहीं बैंक अपनी दूसरी स्कीम लॉयल्टी कार लोन के तहत 8.75% से 9.65% तक की ब्याज दर से अधिकतम 7 साल के लिए देता है।
3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक न्यू कार लोन की स्कीम के तहत 9.10% से 13.80% की ब्याज दर अधिकतम 7 साल तक का लोन देता है। इस लोन को यदि आप लेना चाहते हैं तो आपकी सालाना कमाई 2.40 लाख रुपये होना चाहिए।
4. HDFC बैंक
HDFC बैंक एक्सप्रेस कार लोन स्कीम के तहत 8.30% से 11% तक की ब्याज दर अधिकतम 7 साल तक का लोन देता है। इस लोन को यदि आप लेना चाहते हैं तो आपकी सालाना कमाई 3 लाख रुपये होना चाहिए।
5. ICICI बैंक
ICICI बैंक न्यू कार लोन स्कीम के तहत 8.85% तक की ब्याज दर अधिकतम 7 साल तक का लोन देता है। ये बैंक आपको 100 फीसदी तक लोन रोड प्राइस पर देता है।
6. पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक इस्टा व्हीकल लोन स्कीम के तहत 8.75% से 9% तक की ब्याज दर अधिकतम 8 साल तक का लोन देता है। ये उन सभी होम लोन लेने वाले के लिए जिनके तीन साल से लोन चल रहे हैं और उन्होंने एक भी ईएमआई पर चूक नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited