सोना में करना चाहते हैं निवेश, डिजिटल गोल्ड या फिजिकल गोल्ड में कौन है बेहतर, जानिए कितना लगता है टैक्स
Investment in Gold: आप सोना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए डिजिटल गोल्ड और फिजिकल गोल्ड दोनों है, यहां जानिए आपके लिए कौन बेहतर है, किस पर कितना टैक्स लगता है।

सोना में निवेश पर कितना लगता है टैक्स (तस्वीर-canva)
सोने (Gold) पर कितना लगता है टैक्सडिजिटल गोल्ड (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड): सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) यूनिक इनकम टैक्स लगाता है। अगर आप उन्हें खरीदने के तीन साल के भीतर सेकेंडरी मार्केट में बेचते हैं तो उन पर स्लैब दर पर टैक्स लगाया जाता है। अगर इन्हें तीन साल की होल्डिंग के बाद बेचा जाता है तो इन पर इंडेक्सेशन के बाद 20 प्रतिशत का लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ टैक्स लगता है। अगर आप मैच्योरिटी तक रखते हैं, तो उन पर बिल्कुल भी टैक्स नहीं लगता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन बॉन्डों की मैच्योरिटी अवधि 8 वर्ष है और 5वें वर्ष के बाद निकालने विकल्प उपलब्ध है। इन बॉन्ड्स द्वारा दी जाने वाली 2.5 प्रतिशत की सालाना आय पर स्लैब दर के अनुसार टैस् लगाया जाता है।
डिजिटल गोल्ड (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड): गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ईटीएफ पर होने वाली कमाई पर टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगाया जाता है, भले ही आप उन्हें कभी भी बेचते हों। एएमएफआई डेटा के मुताबिक 29 फरवरी 2024 तक मैनेजमेंट के तहत कुल संपत्ति 28529 करोड़ की 17 गोल्ड ईटीएफ स्कीम्स हैं।
सोने का स्वरूप | टैक्स की दर | अतिरिक्त लागत या आय |
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) | 3 साल के बाद 20% लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ | 2.5% आय |
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) | स्लैब के अनुसार टैक्स लगाया जाता है | कोई शुल्क/आय नहीं |
सोने के सिक्के या बिस्कुट | 3 साल के बाद 20% लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ | लॉकर शुल्क |
गोल्ड ज्वैलरी | 3 साल के बाद 20% लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ | लॉकर लॉकर और मेकिंग चार्ज |
फिजिकल गोल्ड (सोने की ज्वैलरी): इन्हें लॉकर में रखने की लागत आती है लेकिन ये डिजिटल सोने के साथ-साथ सोने के सिक्कों से भी अधिक महंगे होते हैं क्योंकि इनमें मेकिंग चार्ज भी शामिल होता है जो करीब 10-15 प्रतिशत होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, थोक महंगाई दर के अलावा फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम

Digital Competition Act: छोटे कारोबारियों को बराबर मौके दिलाएगी सरकार, जल्द आएगा डिजिटल कंपटीशन एक्ट, जानें क्या होगा फायदा

FPI Investment: विदेशी निवेशकों में मची भागम-भाग ! मार्च के पहले पखवाड़े में भारत से निकाल लिए 30000 करोड़ रु

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO, काफी समय बाद आ रहा मेनबोर्ड का पब्लिक इश्यू, पैसा रखें तैयार

Indusind bank News: इंडसइंड बैंक पर संकट! क्या आपका पैसा सुरक्षित है? RBI ने कही ये बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited