Loan Free Tips: कर्ज मुक्त जीवन जीना चाहते हैं? तो अपनाएं ये 7 टिप्स

Loan Free Tips: वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल आप लोन फ्री लाइफ होना चाहते है तो यहां बताए गए सात टिप्स का अनुसरण करें।

लोन से आजाद होने के टिप्स (तस्वीर-Canva)

Loan Free Tips: नए फाइनेंशियल वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। अपने फाइनेंस को लेकर प्लानिंग करने का यह सबसे अच्छा समय है। वित्तीय प्लानिंग आपको अपने पैसे पर नियंत्रण रखने और अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने का रास्ता दिखाता है। इस प्लानिंग का एक बड़ा हिस्सा कर्ज मुक्त होने की दिशा में होना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए हां कुछ प्रभावी रणनीतियां दी गई हैं जो आपको कर्ज मुक्त भविष्य की राह पर ले जाने में मदद करेंगी।

अपने लोन की समीक्षा करें

पहले कदम के तौर पर अपने मौजूदा सभी लोन का जायजा लें। वर्तमान में आप जितनी EMI का भुगतान कर रहे हैं, उसे जांचें-परखें। साथ ही यह भी देखें कि आपने प्रत्येक लोन की कितनी राशि का भुगतान कर दिया है। जब भविष्य में पुनर्भुगतान की बात आती है, तो ब्याज चार्ज बचाने के लिए उच्च ब्याज वाले लोन जैसे क्रेडिट कार्ड लोन और पे-डे लोन को प्राथमिकता दें। साथ ही 3 वर्षों तक के अवधि के छोटे-छोटे लोन को भी विशेषतः प्राथमिकता दें।

इमरजेंसी फंड बनाएं

इमरजेंसी फंड सिस्टमेटिक फाइनेंशियल प्लानिंग के महत्वपूर्ण सेग्मेंट में से एक है। यह एक वित्तीय सुरक्षा जाल है जो आपको विशेषतः इमरजेंसी में अतिरिक्त लोन बढ़ने से बचा सकता है। अगर आपके पास अभी तक नहीं है तो एक इमरजेंसी फंड बनाना शुरू करें। अगर आपके पास एक है और आपने इसे खर्च किया है तो इसे फिर से भरने की दिशा में काम करें।
End Of Feed