खोलना चाहते हैं डेयरी, दुधारू पशुओं पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है ये सरकार

Haryana Government Dairy Scheme: किसानों की आय को दोगुना करने और ग्रामीण बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार डेयरी स्कीम चला रही है।

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार की स्कीम (तस्वीर-Canva)

Haryana Government Dairy Scheme: किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार न केवल खेती-किसानी में मदद कर रही है बल्कि पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने देसी गायों के पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मदद दे रही है। सरकार चाहती है कि इससे दूध का कारोबार तो बढ़े ही साथ की ऑर्गेनिक खेती का भी इजाफा हो। अगर प्रदेश के किसान तीन या पांच गायों की छोटी डेयरी खोलना चाहते हैं तो किसानों को गायों की कीमत का आधा हरियाणा सरकार देगी। मिनी डेयरी स्कीम युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के साथ-साथ दूध का उत्पादन बढ़ाना भी है।

  • मिनी डेयरी स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के लोगों के लिए दो या तीन पशुओं के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
  • मिनी डेयरी स्कीम के तहत 10 पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने के लिए पशुओं की कीमत का 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।
  • 20 या इससे अधिक दुधारू पशुओं की हाइटेक डेयरी खोलने करने के लिए ब्याज में छूट मिलेगी।

चलाई जा रही है पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छोटे किसानों और गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए एक स्कीम चलाई है। जिससे उसे रोजगार मिल सके। इस स्कीम के तहत मिनी डेयरी स्कीम चलाई जा रही है। सीएम ने कहा कि पशुपालन के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इसके तहत पशुपालन करने वाले किसानों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं। इस कार्ड से किसी भी पशुपालक को 160000 रुपए का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिल जाता है।

End Of Feed