Home Loan:होम लोन की ज्यादा EMI से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके बोझ हो जाएगा कम

How To Reduce Home Loan: ईएमआई को बढ़ाकर लोन की अवधि को कम करना अच्छा फैसला है, खासतौर पर जब ब्याज दरें उंची हों। इसके अलावा रेपो दरों में कोई बदलाव न होने के मद्देनज़र ज्यादा ईएमआई का मैनेज करने के लिए अपने लोन को रीफाइनैंस भी कर सकते हैं।

होम लोन की लागत कैसे कम करें

How To Reduce Home Loan:होम लोन कस्टमर उंची ब्याज दरों के चलते आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। जहां एक ओर आरबीआई द्वारा रेपो रेट को बरकरार रखने का फैसला दरों में कटौती से संभावी राहत में देरी का संकेत देता है। ऐसे में होम लोन कस्टमर अपनी ईएमआई को मैनेज करने के लिए कुछ अहम कदम उठा सकते हैं। उपभोक्ता इस बोझ को कम करने के लिए कई तरीके अपना सकते हैं। इसमें बैंक से मोल-भाव से लेकर रीफाइनेंस, लोन अवधि को बढ़ाने से लेकर कई अहम कदम उठा सकते हैं।

बैंक से करें मोलभाव

अपने मौजूदा ऋणदाता (बैंक जिससे आपने लोन लिया है) के साथ मोलभाव करें। मोलभाव करना ऐसी स्थिति में फायदेमंद हो सकता है, खासतौर पर जब रीफाइनैंस का विकल्प आसान न हो।अपने ऋणदाता को बताएं कि आप ज़िम्मेदारी से लोन चुकाते हैं, आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आपहमेशा से समय पर सभी भुगतान करते रहे हैं। अगर आप लम्बे समय से बैंक के साथ जुड़े हुए हैं और उनके अन्य फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स जैसे बचत खाता आदि का इस्तेमाल भी करते हैं, तो इससे निश्चित रूप से आपको फायदा मिलेगा।लआप अन्य ऋणदाताओं से भी होम लोन के लिए ब्याज़ दरों के कोटेशन ले सकते हैं। आप अपने मौजूदा ऋणदाता के साथ मोलभाव करते हुए भी ऐसा कर सकते हैं।

लोन रीफाइनेंस का विकल्प चुनें

रेपो दरों में कोई बदलाव न होने के मद्देनज़र, आप उंची ईएमआई का प्रबन्धन करने के लिए अपने लोन को रीफाइनैंस भी कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाईन जाकर कर सर्च करें, अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज़ दरों एवं नियमों-शर्तों की तुलना करें। रीफाइनैंसिंग में आमतौर पर क्लोज़िंग की लागत की शामिल होती है, इसलिए सुनिश्चित करें कि ब्याज़ दरों में कटौती इतनी पर्याप्त हो कि उचित अवधि (एक से दो साल) के भीतर इन खर्चों की भरपाई हो सके।

End Of Feed