Waaree Energies IPO GMP: वारी एनर्जीज के IPO ने तोड़ा बजाज फाइनेंस का खास रिकॉर्ड, GMP दे रहा पैसा दोगुने करने के संकेत

Waaree Energies IPO GMP: वारी एनर्जीज के आईपीओ को प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर 97.33 लाख आवेदक मिले, जो किसी भी भारतीय आईपीओ के लिए अब तक की सबसे अधिक आवेदकों की संख्या है। हाल ही में आए बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को अपने प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर 89.07 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे।

वारी एनर्जीज का IPO रहा शानदार

मुख्य बातें
  • वारी एनर्जीज का IPO रहा शानदार
  • तोड़ा बजाज फाइनेंस का रिकॉर्ड
  • GMP है 1530 रु

Waaree Energies IPO GMP: सौर पैनल बनाने वाली वारी एनर्जीज के IPO को इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का जोरदार सपोर्ट मिलने से तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक कुल 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 2,10,79,384 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,60,91,61,741 शेयरों के लिए आवेदन मिले। कंपनी ने आवेदनों की संख्या के मामले में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन आवेदन राशि के मामले में यह उससे पीछे है।

ये भी पढ़ें -

कितना है GMP

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 1530 रु है। यानी इसकी लिस्टिंग 100 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 3033 रु पर हो सकती है। इससे लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो जाएगा। मगर GMP घट-बढ़ सकता है।

End Of Feed