रूल नंबर 1ः कभी पैसा ना गंवाएं... वॉरेन बफेट के आंखें खोल देने वाले कोट्स

Warren Buffet Motivational Quotes: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल वॉरेन बफेट ने इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है। यहां हम आपको इनके गोल्डन वर्ड्स बता रहे हैं जिनके बारे में जानकारी आपकी चुनौतियां आसानी से पार होंगी।

Warren Buffet Motivational Quotes

इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने बहुत सारी और कठिन चुनौतियों का सामना किया है।

मुख्य बातें
  • वॉरेन बफेट के मोटिवेशनल कोट्स
  • सफलता के लिए सीढ़ी से कम नहीं
  • चुनौतियां मजाक-माजक में गुजरेंगी

Warren Buffet Motivational Quotes: किसी देश नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार वॉरेन बफेट आज की तारीख में लाखों लोगों के प्ररणास्त्रोत हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने बहुत सारी और कठिन चुनौतियों का सामना किया है। कभी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने उन्हें रिजेक्ट किया था जिसके बाद उनके ससुर ने कहा था कि तुम्हें तो फेल होना ही था। आज की तारीख में वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स में एक हैं।

कितनी है वॉरेन बफेट की दौलत

हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि बर्कशायर हेथवे के मालिक वॉरेन बफेट की नेटवर्थ आज की तारीख में करीब 114 अरब डॉलर्स है। अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा यानी करीब 70 प्रतिशत ये हर 3-4 साल में दान कर देते हैं।

11 की उम्र में किया पहला निवेश

वॉरेन बफेट ने जब अपने जीवन का पहला निवेश किया, तब वो सिर्फ 11 साल के थे। 1942 में उन्होंने सिटीज सर्विस के स्टॉक्स खरीदे थे जिसकी कीमत उस समय 38 डॉलर प्रति शेयर थी। उस समय से ही वॉरेन का टार्गेट साफ था।

16 साल की उम्र में बांटते थे पेपर

वॉरेन बफेट जब 16 साल के थे तब उन्होंने 175 डॉलर प्रतिमाह पगार पर हर रोज सुबह वॉशिंगटन पोस्ट अखबार बांटते थे। ये सैलरी उस समय कई शिक्षकों की मासिक कमाई से कई ज्यादा थी। इसके बाद उन्होंने कई जॉब्स कीं।

1958 से रह रहे एक ही घर में

1958 में वॉरेन बफेट ने 31,500 डॉलर देकर ओमाहा में एक घर खरीदा था, आपको जानकर ताज्जुब होगा कि वॉरेन आज भी उसी घर में रहते हैं। वो चाहें तो 10 एंटीलिया खड़े कर दें, लेकिन उन्हें अपने पहले घर से प्यार है।

महादानी कहना गलत नहीं होगा

वॉरेन बफेट ने 2009 में बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन को समाजसेवा के लिए अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति दान में दे दी थी। इसके अलावा उनका विश्वास दौलत इकट्ठी करके अपने बच्चों को दे जाने में बिल्कुल नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited