Paytm से वॉरेन बफे ने तोड़ा नाता, 1371 करोड़ में बेची बर्कशायर हैथवे की पूरी हिस्सेदारी, घाटे में किया सौदा

Warren Buffet Sold Paytm Share: वॉरेन बफे ने पेटीएम के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। इसमें बफे को प्रति शेयर 31 फीसदी का घाटा हुआ है, जिससे दिग्गज निवेशक को 620 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। इसके पहले जब पेटीएम का आईपीओ आया था तो वॉरेन बफे ने 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

paytm warren buffet

घाटे का सौदा

Warren Buffet Sold Paytm Share:जाने-माने निवेशक वॉरेन बफे समर्थित बर्कशायर हैथवे ने शुक्रवार को खुले बाजार में सौदों के जरिए पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बर्कशायर हैथवे की पेटीएम में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जिसे कंपनी ने 1,371 करोड़ रुपये में बेचा है।बर्कशायर हैथवे इंक ने अपने सहयोगी बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पेटीएम के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। इसमें बफे को प्रति शेयर 31 फीसदी का घाटा हुआ है, जिससे दिग्गज निवेशक को 620 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। इसके पहले जब पेटीएम का आईपीओ आया था तो वॉरेन बफे ने 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

2018 में खरीदी थी हिस्सेदारी

एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने 1,56,23,529 शेयर बेचे, जो पेटीएम में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।सौदों का निपटान औसतन 877.29 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 1,370.63 करोड़ रुपये रहा। 2018 में उन्होंने करीब 2,200 करोड़ रुपये में कंपनी में 2.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। बर्कशायर के पास 1.56 करोड़ शेयर थे। एनएसई के मुताबिक, इन शेयरों को 877.29 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया। कोपथाल मॉरिशस इन्वेस्टमेंट व घिसालो फंड ने पेटीएम में 1.86 फीसदी हिस्सेदारी 1,039.52 करोड़ में खरीदी है।

शेयर गिरावट के साथ हुए बंद

वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 895 रुपये पर बंद हुए। अक्तूबर में, वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम ब्रांड के तहत काम करती है, ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 291.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काफी कम हुआ है। उस दौरान कंपनी को 571.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited