Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने Apple में घटाई हिस्सेदारी, बढ़ाया कैश रिजर्व, किसी संकट का संकेत तो नहीं ?

Warren Buffett: वॉरेन बफेट एक चीज पर फोकस करते हैं। वे हमेशा काफी मात्रा में कैश जमा करते हैं। बर्कशायर हैथवे, वह ग्रुप जिसके प्रमुख बफेट हैं, अपने बड़े कैश भंडार के लिए जाना जाता है। इसका कैश भंडार बढ़कर 189 बिलियन डॉलर (15.75 लाख करोड़ रु) तक पहुंच गया है।

वॉरेन बफेट ने Apple में घटाई हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • वॉरेन बफेट ने घटाई एप्पल में हिस्सेदारी
  • बढ़ाया कैश का भंडार
  • रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कैश रिजर्व

Warren Buffett: निवेश जगत में इस खबर से हलचल मची हुई है कि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट टेक दिग्गज कंपनी एप्पल में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। इस कदम ने कई निवेशकों और विश्लेषकों को हैरान कर दिया है। जानकार सोच रहे हैं कि बफेट को ऐसा क्या दिख रहा है जो हम बाकी लोगों को नहीं दिख रहा। असल में एप्पल एक ऐसी कंपनी है जिसने लगातार शानदार फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए हैं और इसकी मार्केट कैपिटल 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है। वहीं सालाना बिक्री 380 बिलियन डॉलर से अधिक है। तो, बफेट के एप्पल के शेयर बेचने के फैसले के पीछे क्या कारण हो सकता है?

ये भी पढ़ें -

कैश जमा कर रहे बफेट

माना जाता है कि वॉरेन बफेट एक चीज पर फोकस करते हैं। वे हमेशा काफी मात्रा में कैश जमा करते हैं। बर्कशायर हैथवे, वह ग्रुप जिसके प्रमुख बफेट हैं, अपने बड़े कैश भंडार के लिए जाना जाता है। इसका कैश भंडार बढ़कर 189 बिलियन डॉलर (15.75 लाख करोड़ रु) तक पहुंच गया है। ये कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक कैश भंडार का लेवल है।

End Of Feed