अरबपति वॉरेन बफेट की पत्नी को 'कॉफी' लगी महंगी, 328 रु है रेट

Warren Buffett's Wife Astrid Buffett: वॉरेन बफेट की पत्नी एस्ट्रिड बफेट को सन वैली कॉफी रोस्टर्स में एक कप कॉफी के लिए 4 डॉलर देने पड़े। वॉरेन बफेट की नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार 9.35 लाख करोड़ रु है और वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यकित हैं।

अरबपति की पत्नी को 4 डॉलर की 'कॉफी' लगी महंगी

मुख्य बातें
  • वॉरेन बफेट की पत्नी ने की महंगी कॉफी की शिकायत
  • एक कप के लिए देने पड़े 4 डॉलर
  • एक प्रोग्राम में शिकायत करते सुना गया

Warren Buffett's Wife Astrid Buffett: अरबपति वॉरेन बफेट (Warren Buffet) की पत्नी एस्ट्रिड बफेट (Astrid Buffett) को एक प्रोग्राम में कॉफी की कीमत के बारे में शिकायत करते हुए सुना गया।

संबंधित खबरें

एस्ट्रिड बफेट ने एक जगह एक कप कॉफी के लिए 4 डॉलर या 328 रु का भुगतान किया। इसी के बारे में उन्हें एलन एंड कंपनी के सालाना "Summer Camp For Billionaires" प्रोग्राम में शिकायत करते सुना गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed