क्या मेस्सी भी इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएट थे? इतिहास वाले RBI गवर्नर के तंज पर शक्तिकांत दास ने दिया जवाब

जब एक शिखर सम्मेलन में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को इतिहास वाले रिर्जव बैंक गवर्नर कह कर अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी(Lionel Messi) के प्रतिद्वंद्वी से तुलना की तो उन्होंने चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि क्या मेस्सी भी इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएट थे?

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को 'इतिहास के सबसे अहम रिर्जव बैंक गवर्नर' करार दिए जाने का करारा जवाब दिया। उनसे सवाल किया गया था कि क्या अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) भी इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं? बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित एक शिखर सम्मेलन में एक उग्र बातचीत की एंकरिंग कर रहे एक इंटरव्यू लेने वाले ने अपनी स्थिति की तुलना कतर में एक फुटबॉल मैदान में मेसी का सामना करने वाले एक प्रतिद्वंद्वी से की। जिसका दास ने चतुराई से जवाब दिया।

संबंधित खबरें

दास ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या मेस्सी भी इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएट थे? अक्सर नहीं, लेकिन मुझे कभी-कभी लोगों द्वारा याद दिलाया जाता है कि मुझे इतिहास बनाना चाहिए था। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री करने वाले नौकरशाह दास को दिसंबर 2018 में सरकार के साथ मतभेदों के बाद उर्जित पटेल के अचानक बाहर निकलने के बाद आरबीआई गवर्नर बनाया गया था। 28 वर्षों में आरबीआई के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर दास ने हाल ही में गवर्नर के तौर पर चार साल पूरे किए। उन्होंने कोविड महामारी और मुद्रास्फीति की वृद्धि, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे संकटों का सामना करते हुए आरबीआई जैसे जहाज को पानी में स्थिर रखा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed