WazirX: 1909 करोड़ रुपये गंवाने वाले WazirX पर आया नया अपडेट, CEO निश्चल शेट्टी ने कही ये बात

WazirX cyberattack latest news update: मुंबई की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स ने हैकिंग घटना के बाद अपने प्लेटफॉर्म से विड्रॉल को बंद कर दिया है। वजीहएक्स भारत में सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के रूप में जाना जाता है। वज़ीरएक्स के मल्टीसिग वॉलेट ( Multisig wallets) में से $230 मिलियन (करीब 1,909 करोड़ रुपये) से अधिक की डिजिटल संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वज़ीरएक्स के मल्टीसिग वॉलेट।

WazirX cyberattack latest news update: भारत की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के मल्टीसिग वॉलेट ( Multisig wallets) में साइबर अटैक का हालही में मामला आया। जिसमें $230 मिलियन (करीब 1,909 करोड़ रुपये) से अधिक की डिजिटल संपत्ति का नुकसान हुआ है। अब इस पर WazirX ने नया अपडेट दिया है। साइबर अटैक से प्रभावित क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स ने शनिवार को कहा कि 230 मिलियन डॉलर की अभूतपूर्व 'चोरी' से निपटने के लिए समाधान की तलाश में पोल समाप्त हो गया है और फ़र्म प्रतिक्रिया का विश्लेषण कर रही है।

अपने एक्स हैंडल पर बात करते हुए, वजीरएक्स के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी ने कहा कि 'सोशलाइज़िंग' घाटे का प्रस्तावित समाधान यूजर्स की प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने के तरीकों में से एक है। उम्मीद है कि फ़र्म संकट का समाधान खोजने के लिए प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स से इनपुट लेने के लिए एक विस्तृत फ़ीडबैक फ़ॉर्म लॉन्च करेगी। वजीरएक्स पर हुए नुकसान को सामाजिक बनाने की योजना बना रहा है।

End Of Feed