WazirX hack: WazirX में डूबे रकम की भरपाई का मौका! क्या है कॉइनस्विच का 600 करोड़ का प्लान, जो आ सकता है बड़े काम?

WazirX Hack losses recovery Opportunity : जुलाई 2024 में WazirX पर साइबर अटैक के बाद CoinSwitch ने 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम लॉन्च किया। जानें कैसे मिलेगा लाभ और क्या हैं जोखिम।

CoinSwitch 'रिकवरी प्रोग्राम' का विवरण

WazirX Hack losses recovery Opportunity: जुलाई 2024 में WazirX पर हुए 2,000 करोड़ रुपये के साइबर अटैक के बाद CoinSwitch ने एक 600 करोड़ रुपये का 'रिकवरी प्रोग्राम' लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम WazirX यूजर्स को उनके नुकसान की भरपाई में मदद कर सकता है। CoinSwitch के मुताबिक, यह योजना न केवल नुकसान की भरपाई करेगी, बल्कि क्रिप्टो निवेशकों को प्रोत्साहित भी करेगी।

WazirX पर हुए साइबर हमला के बारे में

जुलाई 2024 में WazirX के एथेरियम वॉलेट से 230 मिलियन डॉलर (करीब 2,000 करोड़ रुपये) की चोरी हुई। इस हमले से प्रभावित 1.5 करोड़ निवेशकों को राहत देने के लिए CoinSwitch ने 'CoinSwitch Cares' प्रोग्राम शुरू किया है।

WazirX hack 2024 (फोटो सोर्स- मेटा AI)

CoinSwitch 'रिकवरी प्रोग्राम' डिटेल्स

कैसे करें आवेदन

WazirX उपयोगकर्ता CoinSwitch प्लेटफॉर्म पर साइन अप कर KYC पूरा कर सकते हैं। उन्हें WazirX पर हुए नुकसान का स्टेटमेंट अपलोड करना होगा। निवेशक 10% तक साइन-अप बोनस और 5% तक रेफरल बोनस कमा सकते हैं।

End Of Feed