Western Carriers: पैसा रखें तैयार, 13 सितंबर को आएगा वेस्टर्न कैरियर्स का IPO, जानिए बाकी जरूरी डिटेल

Western Carriers IPO: जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ के मैनेजर हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। कंपनी की लिस्टिंग 23 सितंबर को होगी। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है।

वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ की डिटेल

मुख्य बातें
  • आ रहा वेस्टर्न कैरियर्स का IPO
  • 13 सितंबर को खुलेगा
  • 18 सितंबर को होगा बंद

Western Carriers IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 13 सितंबर को खुलेगा। इसके आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कोलकाता स्थित कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 54 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। OFS के जरिए किसी आईपीओ में मौजूदा शेयरधारक शेयर बेचते हैं।

ये भी पढ़ें -

कब होगी लिस्टिंग

जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ के मैनेजर हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। कंपनी की लिस्टिंग 23 सितंबर को होगी। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है।

End Of Feed